Tuesday, 21 February 2017

Best Packers and Movers from your city to all over India

सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल

लॉस एंजिलिस : रेड कार्पेट पर अपने बेहतरीन और सहज कपड़ों से सबको आकर्षित करने वाली भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हार्पर बाजार की सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में जगह बना ली है। ‘क्वांटिको’ की 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सूची के ‘न्यू गार्ड’ वर्ग में जगह हासिल की है।
प्रियंका ने ट्वीटर पर सूची का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘ मुझे इन विशेष लोगों के साथ सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में शामिल करने के लिए शुक्रिया, हार्पर बाजार.. । ’ब्री लॉर्सन, डकोटा जॉनसन, एमिलिया क्लार्क, मार्गोट रोबी, गल गडोट, डकोटा फैनिंग और एली फैनिंग जैसी सुंदरिया भी इस सूची में शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment